ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने दिखाई ताकत, अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान ने कहा- नया भारत है ये..
ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन और अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी ताकत दिखाई है और सेना के जवानों को सलाम किया है।
PM मोदी का शुक्रिया
सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उन्होंने देश के लोगों की भावनाओं को समझा और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। हम आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।"
ऑपरेशन सिंदूर की महत्ता
उन्होंने कहा कि सिंदूर का हमारी संस्कृति में एक विशेष स्थान है क्योंकि इसे विवाहित महिलाएं लगाती हैं, लेकिन पहलगाम में उनमें से कई ने इसे खो दिया था और आज हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इसका बदला लिया है।
नया भारत है ये
सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि भारतीय सेना का लोहा पूरी दुनिया मानती है और भारत क्या ताकत, उसे आज दिखा दिया है। देश को लोगों को भारत की सरकार और भारतीय सेना से जो उम्मीद थी, उस पर खड़ी उतरी है। ये तमाम आतंकवादियों, उन आतंकियों को समर्थन करने वाली और सरकार और पूरा दुनिया को बता दिया है कि ये नया भारत है।
पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब
बता दें कि ठीक 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस एयर स्ट्राइक को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया है,देर रात हुए हमले के बाद भारत के रक्षामंत्री ने इसकी जानकारी दी।
Post a Comment
0 Comments