सीएम डॉ.मोहन यादव का बड़ा बयान:9 साल से अटका था कर्मचारियों का एचआरए...
भोपाल।।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने राज्य कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में कहा कि 9 सालों से कर्मचारियों का एचआरए लटका हुआ था,जिसे लेकर मैं दुखी होता था।जिनके हक की चीज है,उन्हें ये समय पर देनी चाहिए।सीएम ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि कर्मचारियों को उनके अधिकार समय पर मिलें।नहीं करेंगे जबरदस्ती का अटकाना-लटकाना
सीएम ने कहा कि वो सारे अंतर जिनके माध्यम से जबरदस्ती से अटकाना-लटकाना,मैं समझता हूं कि ये उचित नहीं था।ये चीजें बोलने से थोड़े देना चाहिए,ये अपने आप ही देना चाहिए।मैं इस मामले में थोड़ा भाग्यशाली हूं कि आप लोगों को ज्ञापन देने नहीं आना पड़ा,मैंने खुद ही बढ़ा दिया।
कर्मचारियों के हित में काम करेंगे
सीएम ने कहा कि सरकार और मुखिया का मतलब अव्यवस्था को दुरुस्त करना है,हम अपनी व्यवस्थाओं में सुव्यवस्था स्थापित करना है।कहीं अव्यवस्था या दुरावस्था है, कमी है तो उसे दुरुस्त करें।सीएम ने कहा कि हम कर्मचारियों के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ट्रांसफर पॉलिसी में भी बदलाव
सीएम ने कहा कि स्थानांतरण नीति के बारे में भी ध्यान रखा।ट्रांसफर करेंगे लेकिन तब करेंगे जब सबका समय आएगा,जब बच्चों की छुटि्टयां हो जाएं।हम थोड़ा आने जाने की व्यवस्था बना लें इसलिए गर्मी की छुटि्टयों का इंतजार किया।सीएम ने कहा कि हम कर्मचारियों की पीड़ा को समझते हैं और उनके हित में काम करेंगे।
सरकारी नौकरी के पदों को भरने का अभियान
सीएम ने कहा कि सरकारी नौकरी के पदों को भरने का अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस विभाग में जितने पद थे वो तो भरे ही साथ में नए पद भी स्वीकृत कर दिए,सीएम ने कहा कि हम युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यूपीएससी की तर्ज पर एक एग्जाम कराने की योजना
सीएम ने कहा कि जैसे यूपीएससी की परीक्षा होती है उसमें जिसके ज्यादा नंबर आते हैं वो आईएएस में चला जाएगा।थोड़े कम नंबर आए तो आईपीएस में, और कम आए वो फॉरेस्ट सर्विस में चला जाए।एक बार में चयन करो और जैसे जहां जरूरत पडे़ वहां भेजते जाओ,सीएम ने कहा कि हम इस तरह की व्यवस्था बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
कर्मचारियों के डीए को लेकर बड़ा ऐलान
सीएम ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान डीए मिल रहा है,प्रधानमंत्री मोदी का एक वाक्य है डबल इंजन की सरकार।तो आगे जो इंजन लगा है, वह तेज चलेगा तो हमें भी तेज चलना पडे़गा।सीएम ने कहा कि हम कर्मचारियों के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पुलिस बैंड के पदों को लेकर बड़ा फैसला
सीएम ने कहा कि पुलिस बैंड के पद खत्म होते चले गए थे,लेकिन अब हर जिले में पुलिस बैंड की मंजूरी दी गई है।सीएम ने कहा कि पुलिस की परेड होती है तो वहां की गरिमा उस अनुपात में होना चाहिए। इसलिए हमने 55 जिलों में पुलिस बैंड की मंजूरी दी। बाकी सारे पदों को लेकर कई नए जिले बन गए तो वहां नए पद स्वीकृत करके दिए हैं।
संकल्प पत्र को पूरा करेंगे
सीएम ने कहा कि आज ये हमारे अच्छे संकल्पों का अभिनंदन है,2023 के संकल्प पत्र में हमने कहा था उसे अक्षरश:जमीन पर उतारने का काम करूंगा।इसमें कोई संदेह नहीं हैं,सीएम ने कहा कि मैं मजदूर संघ का ही काम कर रहा हूं।आम के आम गुठली के दाम,इधर उद्योग धंधे लगेंगे तो हमारा संगठन भी बढ़ जाएगा। लोगों को रोजगार मिलेगा,रोजगार का मतलब केवल सरकारी नौकरी नहीं हैं।
Post a Comment
0 Comments