मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का विवादित बयान:ऑपरेशन सिंदूर पर बोले-सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक...
जबलपुर।।मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में सिविल डिफेंस वालिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक विवादित बयान दिया।देवड़ा ने कहा कि देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक हैं।देवड़ा का बयान
देवड़ा ने कहा,"प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे...और पूरा देश,देश की वो सेना,वो सैनिक... उनके चरणों में नतमस्तक है।उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है,उन्होंने जो जवाब दिया है,उसकी जितनी सराहना की जाए,जितना कहा जाए,एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाकर स्वागत करिए।"
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने देवड़ा के बयान की निंदा की है और कहा है कि यह सेना के शौर्य का अपमान है,कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा,"भाजपा के नेताओं की ओर से लगातार हमारी सेना का अपमान अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है।पहले मध्यप्रदेश के एक मंत्री ने महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी की और अब उनके उपमुख्यमंत्री ने सेना का घोर अपमान किया है।"
बीजेपी की प्रतिक्रिया
बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस देवड़ा के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है,बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा,"जैसी नजर होती है,वैसा ही नजरिया हो जाता है।यही हाल कांग्रेसियों का है न तो उन्हें देश की सेना के प्रति सम्मान है और न ही देश के प्रति।"
देवड़ा की सफाई
देवड़ा ने सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रही है,उन्होंने कहा कि देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में जो काम किया है, उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।देश में सेना के चरणों में नतमस्तक है उनका प्रणाम करते हैं, उनका सम्मान करते हैं।
कांग्रेस का समझौता
कांग्रेस शनिवार को पूरे प्रदेश में जगदीश देवड़ा और विजय शाह के पुतले जलाएगी और उनके इस्तीफे की मांग करेगी।कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सेना का अपमान करने वाले दोनों मंत्रियों को बचाने में जुटी है। क्या भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने तय कर लिया है कि सेना का अपमान करो।
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की प्रतिक्रिया
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा,"आप क्या कह रहे हैं देवड़ा जी,मोदी जी और देश की जनता हमारी वीर सेना के प्रति समर्पित और नतमस्तक है।आप लोग देश की और सुरक्षा एजेंसीज का मनोबल क्यों गिरा रहे हैं।"
Post a Comment
0 Comments