कट्ठीवाड़ा गबन कांड:ED की रेड में मिले अहम सबूत,25 लाख फ्रीज...
भोपाल।।अलीराजपुर जिले के बहुचर्चित कट्ठीवाडा गबन कांड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है।ED ने ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के 6 ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की है,जिसमें टीम को अहम इलेक्ट्रॉनिक और वित्तीय सबूत मिले हैं।साथ ही तीन बैंक खातों के 25 लाख रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं।मुख्य आरोपी कमल राठौड़ के ठिकानों पर भी रेड
कट्ठीवाडा गबन कांड के मुख्य आरोपी कमल राठौड़ के निवास और उसके रिश्तेदारों के यहां भी ED की छापामार कार्रवाई जारी है।टीम ने जमीन-जायदाद से जुड़े दस्तावेज और कई अहम कागजात भी जब्त किए हैं।
20 करोड़ के गबन का मामला
कट्ठीवाड़ा के विकासखंड कार्यालय में 20 करोड़ रुपये से अधिक के गबन का मामला सामने आया था, जिसमें कट्ठीवाड़ा पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।यह मामला 2018 से 2023 के बीच खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ तीन बीईओ और लेखापाल से जुड़ा है।
ED की जांच जारी
ED अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और माना जा रहा है कि ये घोटाला कुछ अफसरों और कर्मचारियों की मिलीभगत से हुआ है।ED की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहने की संभावना है।
Post a Comment
0 Comments