इंदौर देहात पुलिस की कमान बदली:हितिका की विदाई,यांगचेन की एंट्री;मध्यप्रदेश में अफसरशाही में बड़ा फेरबदल तय...
भोपाल/इंदौरमध्यप्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर से सर्जरी की शुरुआत हो गई है,इंदौर देहात की पुलिस कप्तान हितिका वासल को हटा दिया गया है,और उनकी जगह 2013 बैच की सख़्त छवि वाली आईपीएस अफसर यांगचेन ढोलकर भूटिया को जिम्मेदारी दी गई है।
गृह विभाग द्वारा बुधवार रात जारी आदेश में यह बदलाव साफ तौर पर संकेत देता है कि आने वाले दिनों में कम से कम एक दर्जन जिलों के एसपी और डीआईजी स्तर पर भी फेरबदल होने वाला है।
कौन,कहां?—तबादले की ताजा स्थिति
➡️यांगचेन ढोलकर भूटिया – सेनानी, 15वीं वाहिनी SAF इंदौर से अब बनीं इंदौर देहात की नई एसपी
➡️हितिका वासल – इंदौर देहात एसपी से स्थानांतरित होकर बनीं सेनानी, 15वीं वाहिनी SAF इंदौर
क्यों मची हलचल:कई अफसर पद से बड़े,पदनाम से छोटे...
धार और अशोकनगर जैसे जिलों के एसपी जनवरी में ही डीआईजी पद पर प्रमोट हो चुके हैं,लेकिन अभी भी जिलों में एसपी की ही भूमिका निभा रहे हैं।
कई जिलों में अफसर तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं,जो शासन के ट्रांसफर नियमों के अनुसार स्थानांतरण के पात्र बनते हैं।
सूत्रों के मुताबिक होशंगाबाद,सतना जैसे जिलों में भी एसपी बदल सकते हैं।
राजनीतिक स्वीकृति के इंतजार में तबादला सूची
जानकारों के अनुसार पुलिस महकमे में लंबे समय से एक मेजर रीस्ट्रक्चरिंग की तैयारी है।
➡️पर यह सूची तब तक जारी नहीं होगी, जब तक मुख्यमंत्री कार्यालय से "ग्रीन सिग्नल" न मिले।
➡️सूची में कई ऐसे अफसर शामिल हैं, जो अब प्रमोशन के बाद नई जिम्मेदारियां चाह रहे हैं, तो कई ऐसे हैं जिनकी कार्यशैली सवालों के घेरे में है।
विशेष विश्लेषण:क्यों अहम है इंदौर देहात की कमान
इंदौर देहात का क्षेत्र ग्रामीण-शहरी क्राइम बेल्ट का जंक्शन माना जाता है,यहां सामाजिक,राजनीतिक और भूमि संबंधी अपराध अधिक होते हैं।ऐसे में
➡️ हितिका वासल का अचानक तबादला यह इशारा भी कर सकता है कि शासन वहां नई रणनीति के तहत काम करवाना चाहता है।
➡️ यांगचेन की छवि निर्णायक और तेजतर्रार अफसर की रही है — जिससे उम्मीद की जा रही है कि वे कानून-व्यवस्था को नई धार दे सकेंगी।
आगामी तबादलों पर सबकी निगाहें हैं,और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन अधिकारी ‘फील्ड से फाइल’ में और कौन ‘फाइल से फील्ड’ में जाता है।
Post a Comment
0 Comments