PF अकाउंट से पैसे निकालने की लिमिट बढ़ी: अब 72 घंटे में ₹5 लाख तक निकाल सकेंगे...
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है,जिसके तहत अब PF अकाउंट से इमरजेंसी या जरूरत के समय 72 घंटे में ₹5 लाख तक निकाले जा सकेंगे,पहले यह लिमिट ₹1 लाख थी।ऑटो सेटलमेंट की सुविधा
-PF विड्रॉल क्लेम की प्रक्रिया:ऑटो सेटलमेंट में PF विड्रॉल क्लेम को सॉफ्टवेयर प्रोसेस करता है,जिसमें अफसरों के दखल की जरूरत बहुत कम या बिल्कुल नहीं होगी।
-तेजी से पैसे निकालने की सुविधा:इस सुविधा के तहत PF खाताधारक अब तेजी से और आसानी से अपने पैसे निकाल सकेंगे।
UPI-ATM से PF का पैसा निकालने की नई सुविधा
-EPFO 3.0 का ड्राफ्ट तैयार:सरकार ने EPFO 3.0 का ड्राफ्ट तैयार किया है,जिसके तहत कर्मचारियों को जल्द ही ATM और UPI से सीधे PF का पैसा निकालने की सुविधा मिल सकती है।
-विड्रॉल कार्ड और UPI लिंकेज:इसमें PF खाताधारकों को विड्रॉल कार्ड दिए जाएंगे,जो बैंक ATM कार्ड की तरह होगा। UPI से पैसा निकालने के लिए PF अकाउंट को UPI से लिंक करना होगा।
नई सुविधा के फायदे
-आसानी से पैसे निकालना:इस नई सुविधा के तहत PF खाताधारक आसानी से अपने PF का पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।
-एक तय रकम की निकासी:नई सुविधा के तहत एक तय रकम ही निकाली जा सकेगी,जिससे खाताधारकों के पैसे सुरक्षित रहेंगे।
Post a Comment
0 Comments