Type Here to Get Search Results !

Jabalpur news:दादा रोहाणी का 79वां जन्मदिवस:सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा...

दादा रोहाणी का 79वां जन्मदिवस:सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा...

जबलपुर में मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय दादा ईश्वरदास दास रोहाणी के 79वें जन्मदिवस को दादा ईश्वरदास रोहाणी सेवा समिति के द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा।इस अवसर पर 26 से 29 जून तक कैंट विधानसभा में विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सेवा कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी

-रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर:26 से 29 जून तक कैंट विधानसभा में रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे,जिसमें आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और एक्यूप्रेशर के माध्यम से नागरिकों का निःशुल्क उपचार और जांच की जाएगी।

-शिविरों का आयोजन:शिविरों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा,जिनमें चेतना मैदान बिलहरी, ए.पी.एन.स्कूल सदर,मान्या गार्डन कंचनपुर अधारताल और सरस्वती शिशु मंदिर रांझी शामिल हैं।

स्वास्थ्य शिविरों की विशेषताएं

-विभिन्न बीमारियों का उपचार:स्वास्थ्य शिविरों में नेत्र रोग,मोतियांबिंद,मेडिसिन,डायबिटीज,हृदय रोग,ब्लड प्रेशर,छाती व श्वास रोग,सर्जरी,हड्डी और जोड़ों के रोग एवं दंत रोग सहित अन्य बीमारियों का चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जाएगा।

-दवा वितरण:स्वास्थ्य शिविरों में दवाओं का वितरण भी किया जाएगा।

रक्तदान शिविर

-केंट विधानसभा के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे:4 दिवसीय रक्तदान शिविर में केंट विधानसभा के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे,जो विक्टोरिया,एल्गिन और मेडिकल अस्पतालों में संग्रहित किया जाएगा।

-जरूरतमंदों को रक्त प्रदान:आवश्यकता पड़ने पर जरूरत मंदों को रक्त प्रदान किया जाएगा।

जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि सभा

-30 जून को श्रद्धांजलि सभा:30 जून को स्वर्गीय दादा श्री ईश्वरदास दास रोहाणी के 79वें जन्मदिवस के अवसर पर दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments