Type Here to Get Search Results !

Jabalpur Top:वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की श्रद्धांजलि...

वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की श्रद्धांजलि....

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती के 462वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।वे शाम 4:20 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर हेलिकॉप्टर से रानी दुर्गावती के समाधि स्थल बारहा जाएंगे।

कार्यक्रम की रूपरेखा

-आगमन और श्रद्धांजलि:मुख्यमंत्री डॉ.यादव शाम 4:20 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर हेलिकॉप्टर से बारहा जाएंगे,जहां वे वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

-कार्यक्रम में शामिल होना:वे बारहा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और वीरांगना को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

-प्रस्थान:इसके बाद वे शाम 5:30 बजे हेलीकॉप्टर से डुमना एयरपोर्ट आएंगे और फिर शाम 5:55 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।

वीरांगना रानी दुर्गावती का महत्व

-साहसी और कुशल योद्धा:रानी दुर्गावती एक साहसी, कुशल योद्धा और दूरदर्शी शासक थीं,जिन्होंने मुगल साम्राज्य के आक्रमण का वीरतापूर्वक विरोध किया था।

-वीरता और स्वाभिमान की प्रतीक:उनके बलिदान ने भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ा और आज भी वे वीरता,स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति की प्रतीक बनी हुई हैं।

बलिदान दिवस का महत्व

-462वां बलिदान दिवस:रानी दुर्गावती बलिदान दिवस हर साल 24 जून को मनाया जाता है,जो गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती के वीरगति को स्मरण करने के लिए समर्पित है।

Post a Comment

0 Comments