Type Here to Get Search Results !

Crime News:धान परिवहन में फर्जीवाड़ा:16 मिलर्स और अधिकारियों पर एफआईआर,जांच जारी...

धान परिवहन में फर्जीवाड़ा:16 मिलर्स और अधिकारियों पर एफआईआर,जांच जारी...


जबलपुर में धान के परिवहन में गड़बड़ी करने पर 16 राइस मिलर्स और 12 अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर पुलिस थाना क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं 27 राइस मिलर्स के विरुद्ध जांच की कार्यवाही जारी है।

जांच और एफआईआर

कलेक्टर ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से धान परिवहन में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच कराई थी। जांच में पाया गया कि 43 राइस मिलर्स द्वारा 43 करोड़ 2 लाख रुपये की 1 लाख 87 हजार क्विंटल धान की अफरातफरी की गई थी। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नीलम उपाध्याय के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने 16 राइस मिलर और प्रभारी प्रबंधक दिलीप किरार सहित चार कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

मिलर्स और अधिकारियों पर आरोप

मां नर्मदा एग्रोफुट पनागर, त्रिगुण एग्रो फुट सिहोरा, औरिया पनागर, जैनम फुटस शहपुरा, हंसवानी एंड संस परियट, मां नर्मदा एग्रो उमरिया डुमरिया, मां भगतवनी इंडस्ट्रीज सुविधि राइस मिल्स सिहोरा, चिन्मय सागर भोपाल रोड शहपुरा, छबि इंडस्ट्री आधार ताल, जय भगवान फुटस प्रोडक्ट्स सिहोरा, शिवाय राइस मिल्स सिहोरा, सांची फुटस रिछाई, वैष्णवी मझौली, आयुषी एग्रो पहाड़ीखेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जांच और कार्रवाई

जांच में पाया गया कि परिवहन में ट्रक नंबर दर्ज थे, लेकिन जांच में वे नंबर कार, ट्रैक्टर व अन्य वाहनों के पाए गए। कलेक्टर ने जांच की कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments