60 करोड़ के धान परिवहन घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार...
शहर।।जबलपुर में लगभग 60 करोड़ रुपये के धान परिवहन घोटाले में मास्टरमाइंड दिलीप किरार को छतरपुर से गिरफ्तार किया गया है।वह एमपी सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन(MPSCSC)का प्रभारी जिला प्रबंधक है और उस पर 74 हजार रुपये का इनाम घोषित था।पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है,इस घोटाले में अब तक 19 अधिकारी-कर्मचारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है,जिनमें MPSCSC के अधिकारी,ऑपरेटर,मिलर्स और सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी शामिल हैं।घोटाले का विवरण
-फर्जी ट्रिप्स:जांच में सामने आया कि धान परिवहन के नाम पर 614 फर्जी ट्रिप लगाए गए,जिनमें 55 कार, पिकअप,ट्रैक्टर और कम लोडिंग क्षमता वाले वाहनों के नंबर फर्जी तौर पर रजिस्ट्रेशन में दर्ज किए गए थे।
-शासकीय दस्तावेजों में हेराफेरी:घोटाले में शामिल लोगों ने शासकीय दस्तावेजों में कूट रचना कर ट्रक नंबर,चालान और परिवहन फर्जी तरीके से दर्ज किए।
-आर्थिक नुकसान:शुरुआती जांच में घोटाले की राशि 30 करोड़ 14 लाख 19 हजार 600 रुपये थी, जो बाद में बढ़कर करीब 60 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
आरोपियों की सूची
- दिलीप किरार – प्रभारी जिला प्रबंधक
- सुनील प्रजापति – ऑपरेटर
- बी.एस. मेहर – प्रभारी इश्यु सेंटर
- मनदीप सिंह, प्रतीक सक्सेना, संजय जैन – राइस मिलर्स
- गंधर्व सिंह, रामस्वरूप रजक – समिति प्रबंधक
- शैलेन्द्र ठाकुर, सौरभ ठाकुर – कंप्यूटर ऑपरेटर्स
इन सभी आरोपियों पर BNS की विभिन्न धाराओं और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत केस दर्ज किया गया है,कई थानों में उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज हैं और मामले में आगे की जांच जारी है।
Post a Comment
0 Comments