मध्यप्रदेश में जीएसटी चोरी का बड़ा मामला:130 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा...
भोपाल।।मध्य प्रदेश में जीएसटी चोरी का बड़ा मामला सामने आया है,जहां 512 करोड़ रुपये के फर्जी बिल से 130 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है।यह घोटाला मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कई शहरों में फैला हुआ था।मुख्य बातें
-आरोपी:विनोद सहाय उर्फ एनके खरे,जबलपुर जिले के ग्राम टिबरी का मूल निवासी
-फर्जी फर्में:23 फर्जी फर्में और 150 से अधिक बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया
-जीएसटी चोरी:130 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है,जो पहले 34 करोड़ रुपये से शुरू हुआ था
-नेटवर्क:मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कई शहरों में फैला हुआ था,जिनमें जबलपुर,नागपुर, बिलासपुर,कोरबा और झारखंड के रांची शामिल हैं
-कागजों पर कारोबार:512 करोड़ रुपये की इनवॉयसिंग के नाम पर कोई माल खरीदा या बेचा नहीं गया,न ही कोई स्टॉक,गोदाम या परिवहन दस्तावेज मिला
जांच और कार्रवाई
-ईओडब्ल्यू ने आरोपी विनोद सहाय को रांची से गिरफ्तार कर जबलपुर कोर्ट में पेश किया
-कोर्ट ने उसे 2 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है
-जांच एजेंसी अब इस घोटाले के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है
आगे की कार्रवाई
अब देखना यह है कि जांच एजेंसी इस घोटाले के पीछे के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में कितनी सफल होती है और कितने लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया जाता है।
Post a Comment
0 Comments