नई दिशा की ओर:हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष...
मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव हो गया है,हेमंत खंडेलवाल को मध्य प्रदेश की कमान मिली है।वह प्रदेश के 28वें अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं,उनका सिंगल नामांकन हुआ है,हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है।नामांकन प्रक्रिया और प्रस्तावक
हेमंत खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ नामांकन जमा किया था,बतौर प्रस्तावक मुख्यमंत्री ने नामांकन जमा करवाया।उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उनके प्रस्तावक बने,इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
हेमंत खंडेलवाल की पृष्ठभूमि और राजनीतिक अनुभव
हेमंत खंडेलवाल बैतूल विधानसभा सीट से विधायक हैं,साफ छवि और संघ से जुड़ाव उनके नए प्रदेश अध्यक्ष बनने की वजह बताई गई।उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल बीजेपी के दिग्गज नेता थे और बैतूल से सांसद थे,2008 में उनके निधन के बाद हेमंत खंडेलवाल पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हुए थे।
राजनीतिक करियर और उपलब्धियां
वह पिता के निधन के बाद 2008 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने थे,इसके बाद 2013 के विधानसभा चुनाव में वह बैतूल विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक चुने गए थे।जबकि 2023 में वह दूसरी बार बैतूल विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक चुने गए हैं।
नई जिम्मेदारी और अपेक्षाएं
हेमंत खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से मध्य प्रदेश बीजेपी में नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद है,उनकी साफ छवि और संघ से जुड़ाव को उनके चयन के प्रमुख कारणों में से एक माना जा रहा है।
Post a Comment
0 Comments