Type Here to Get Search Results !

Political News:“MP में 31 दिसंबर के बाद नहीं बनेगा नया जिला-तहसील,जनगणना 2027 तक ठप रहेंगे सभी प्रशासनिक बदलाव”

“MP में 31 दिसंबर के बाद नहीं बनेगा नया जिला-तहसील,जनगणना 2027 तक ठप रहेंगे सभी प्रशासनिक बदलाव”

भोपाल।मध्यप्रदेश में नए जिले और तहसीलों की मांग करने वालों को बड़ा झटका लगा है।सरकार ने साफ कर दिया है कि 31 दिसंबर 2025 के बाद कोई भी नया जिला,तहसील या सीमा परिवर्तन नहीं किया जाएगा,इसकी मुख्य वजह 2027 में होने वाली जनगणना है।

राज्य सरकार ने इसके लिए जनगणना समन्वय समिति का गठन कर दिया है,जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे। गृह विभाग,नगरीय विकास,वित्त,राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास,जनजातीय कार्य और स्कूल शिक्षा समेत कई विभाग इसके सदस्य बनाए गए हैं।

जनगणना दो चरणों में होगी

पहला चरण(अप्रैल से सितंबर 2026):मकान सूचीकरण और मकानों की संख्या दर्ज करना।

दूसरा चरण(9 से 28 फरवरी 2027):जनसंख्या की गिनती करना।

जनगणना के लिए संदर्भ तिथि 1 मार्च 2027 की मध्य रात्रि तय की गई है।

31 दिसंबर की बैठक होगी अहम

31 दिसंबर 2025 को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जनगणना कार्य के लिए पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध हों।साथ ही मास्टर ट्रेनर,फील्ड ट्रेनर और फील्ड स्टाफ का प्रशिक्षण समय पर पूरा कराया जाएगा।

जिले की मांग पर फिलहाल ताला

प्रदेश के कई हिस्सों में लंबे समय से नए जिलों और तहसीलों की मांग उठती रही है,लेकिन अब जनगणना तक इन मांगों पर कोई सुनवाई नहीं होगी।यानी 2027 तक प्रशासनिक नक्शे में कोई बदलाव संभव नहीं है।

Post a Comment

0 Comments