छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई:26 नक्सली ढेर,कई हथियार बरामद...
छत्तीसगढ़।।छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है,बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं।सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से कई हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है।मुठभेड़ की जानकारी
बता दें कि सुरक्षाबलों को नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी,इसके बाद सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया।इस दौरान दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 26 नक्सली मारे गए,सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।
हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद
सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से कई हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है,इनमें बंदूकें,पिस्तौल और आईईडी बम शामिल हैं।सुरक्षाबलों का कहना है कि नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
नक्सलियों के खिलाफ जारी है अभियान
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है,सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं और उन्हें घेरने की कोशिश कर रहे हैं,सुरक्षाबलों का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली
नक्सलियों के मारे जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है,उनका कहना है कि नक्सलियों के आतंक से वे काफी परेशान थे और सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से उन्हें सुरक्षा का एहसास हुआ है।
Post a Comment
0 Comments