मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए आईआरसीटीसी की विशेष सौगात:भारत गौरव ट्रेनें,तीर्थ यात्रा की नई पहल...
मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने जून और जुलाई में विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों की घोषणा की है।इन ट्रेनों में से एक ट्रेन 7 जून को नागपुर से और दूसरी 5 जुलाई को इंदौर से रवाना होगी।
केदारनाथ यात्रा के लिए कंफर्म हेलीकॉप्टर टिकट
इन ट्रेनों की खास बात यह है कि केदारनाथ यात्रा करने वाले यात्रियों को कंफर्म हेलीकॉप्टर टिकट देने के साथ बाबा केदार के दर्शन कराए जाएंगे।भोपाल, इटारसी,बीना,उज्जैन,रतलाम जैसे मध्यप्रदेश के प्रमुख स्टेशनों से यात्री इन ट्रेनों में सवार हो सकेंगे।
देवभूमि यात्रा:हेलीकॉप्टर से केदारनाथ दर्शन
पहली विशेष ट्रेन"देवभूमि बड़ी केदार कार्तिक स्वामी यात्रा"7 जून 2025 को नागपुर से रवाना होगी।यह ट्रेन नागपुर,इटारसी,भोपाल,बीना,झांसी,ग्वालियर,आगरा, मथुरा होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी।वहां से यात्रियों को रोड यात्रा द्वारा केदारनाथ,कार्तिक स्वामी और तुंगनाथ जैसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।
यात्रा का खर्च
-₹49,990 प्रति व्यक्ति(3AC-कंफर्ट क्लास)
-₹59,990 प्रति व्यक्ति(2AC-डीलक्स क्लास)
-₹69,990 प्रति व्यक्ति(1AC-सुपरियर क्लास)
दक्षिण दर्शन यात्रा
दूसरी विशेष ट्रेन"दक्षिण दर्शन यात्रा"5 जुलाई 2025 को इंदौर से रवाना होगी,यह ट्रेन इंदौर,उज्जैन, रतलाम,सिहोर,इटारसी,बैतूल और नागपुर स्टेशनों से होकर चलेगी।9 रातों और 10 दिनों की इस यात्रा में रामेश्वरम,मदुरै,कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।
यात्रा की लागत
-₹18,000 प्रति व्यक्ति(स्लीपर क्लास-इकॉनॉमी)
-₹29,500 प्रति व्यक्ति(3AC-स्टैंडर्ड क्लास)
-₹38,500 प्रति व्यक्ति(2AC-कंफर्ट क्लास)
बुकिंग और संपर्क जानकारी
भोपाल:9329101862,9329101861, 9329101866,7021900644,8287931723
जबलपुर:0761–2998807,7021091459, 9329101832,8287931723
इंदौर: 0731–2522200,9329101865, 8287931624,8287931711,8287931729
Post a Comment
0 Comments