जबलपुर में नगर निगम की टंकियों की सफाई: शाम को नहीं मिलेगा पानी...
जबलपुर नगर निगम ने उच्च स्तरीय टंकियों की सफाई के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया है। इस दौरान शाम को पानी की आपूर्ति आंशिक रूप से अवरुद्ध रहेगी।टंकियों की सफाई की तिथियां
-19 जून:मेडिकल टंकी,ग्वारीघाट टंकी एवं टाउन हॉल टंकी
-20 जून:बिड़ला धर्मशाला टंकी,ललपुर परिसर टंकी एवं मदार छल्ला टंकी
-21 जून:त्रिपुरी टंकी,बादशाह हलवाई मंदिर टंकी,एवं दंगल मैदान टंकी
-23 जून:वेदी नगर टंकी,भीम नगर टंकी,एवं भानतलैया टंकी
-24 जून:गुलौआ टंकी,गुप्तेश्वर टंकी,सिद्धबाबा टंकी
-25 जून:मदर टेरेसा टंकी,शारदा नगर टंकी,एवं करिया पाथर टंकी
-26 जून:मनमोहन नगर टंकी,एस.बी.आई.टंकी एवं भोला नगर टंकी
-27 जून:लेमा गार्डन टंकी,हाथीताल टंकी एवं लक्ष्मीपुर टंकी
-28 जून:आनंद नगर टंकी,कटंगा टंकी,एवं कोतवाली टंकी
-30 जून:मोतीनाला टंकी,सिविल लाईन टंकी एवं मिल्क स्कीम टंकी
-1 जुलाई:फूटाताल टंकी,सर्वोदय टंकी एवं किलकारी गार्डन टंकी
-2 जुलाई:श्रीनाथ टंकी,रामेश्वरम टंकी एवं पी.एस.एम. टंकी
-3 जुलाई:राजीव नगर टंकी बाबा की कुटिया,राईट टाउन टंकी, एवं भँवरताल टंकी
-4जुलाई:न्यू शोभापुर निर्मलचंद जैन वार्ड,बेलबाग टंकी एवं सर्वोदय टंकी क्रमांक 2 नई
असुविधा के लिए खेद
निगमायुक्त प्रीति यादव और जल प्रभारी दामोदर सोनी ने क्षेत्रीय लोगों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
Post a Comment
0 Comments