Type Here to Get Search Results !

जबलपुर:सहजता की मिसाल:मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का चाय के स्टॉल पर जाना...

सहजता की मिसाल:मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का चाय के स्टॉल पर जाना...

जबलपुर।।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अपने अनोखे अंदाज से सबका दिल जीत लिया जब वे जबलपुर के भेड़ाघाट बायपास रोड स्थित अंध-मूक चौराहे पर स्थित स्टॉल शंकर चाट भंडार में चाय पीने पहुंचे।

चाय के स्टॉल पर मुख्यमंत्री का आगमन

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव बेलखेड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय लाडली बहना एवं महिला सम्मेलन में शामिल होने के बाद सड़क मार्ग से डुमना विमानतल के लिए रवाना होते समय अचानक अपनी कार से उतरकर चाय के स्टॉल पर पहुंचे।उनके साथ सांसद आशीष दुबे,विधायक अशोक रोहाणी और अन्य नेता भी थे।

दुकानदार से आत्मीय बातचीत

चाय पीते समय मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने दुकानदार ब्रजेश लोधी से कुशलक्षेम पूछी और परिवार और व्यवसाय के बारे में जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने ब्रजेश को चाय पीने के बाद पैसे भी दिए,ब्रजेश ने बताया कि मुख्यमंत्री का उनकी दुकान पर आना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है और उन्हें इससे बहुत खुशी हुई है।

मुख्यमंत्री के सहज और सरल स्वभाव की सराहना

दुकानदार ब्रजेश लोधी ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के सहज और सरल स्वभाव की सराहना की।ब्रजेश ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उसके साथ बड़ी आत्मीयता से बात की और उन्हें महसूस कराया कि वे एक सामान्य व्यक्ति की तरह हैं।

Post a Comment

0 Comments