Type Here to Get Search Results !

Political News:"1अगस्त को जनसैलाब से घिरेगी विधानसभा:जबलपुर से सपा का बड़ा काफिला तैयार”

1अगस्त को जनसैलाब से घिरेगी विधानसभा: जबलपुर से सपा का बड़ा काफिला तैयार”

जबलपुर/भोपाल।

मध्यप्रदेश की बदहाल व्यवस्थाओं के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है,इसी कड़ी में आगामी 1 अगस्त को भोपाल विधानसभा के घेराव की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए जबलपुर कंट्रोल रूम स्थित कॉफी हाउस में विशेष बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में तय किया गया कि जबलपुर जिले से कम से कम 500 कार्यकर्ता बस और ट्रेन के माध्यम से भोपाल पहुंचकर विधानसभा घेराव में शामिल होंगे। यह आंदोलन प्रदेशभर में बिगड़ी शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार,बिजली-पानी,सड़कों की बदहाली,किसानों की बदहाल स्थिति और लगातार बढ़ते भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर किया जा रहा है।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे नव-नियुक्त सदस्य डॉ. सत्येंद्र यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “अब केवल सवाल नहीं,जवाब लिया जाएगा,जनता के मुद्दों पर सरकार को सड़क पर जवाब देना होगा।”

बैठक में उपस्थित प्रमुख चेहरे:

जिला अध्यक्ष कमलेश पटेल,दिनेश यादव,इकबाल अंसारी,आशीष मिश्रा,नरेंद्र कुमार राकेशिया,अमित तिवारी,राजेंद्र पटेल,देवेंद्र यादव,राहुल अहिरवार, अब्दुल कयूम,अभिषेक शर्मा,राम पटेल सहित सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभी ने एक स्वर में 1 अगस्त को भोपाल कूच की तैयारी पर सहमति जताई और यह संदेश दिया कि “अब सिर्फ पोस्टर नहीं,आंदोलन होगा,अब सिर्फ शिकायत नहीं, संघर्ष होगा।”

Post a Comment

0 Comments