Type Here to Get Search Results !

Jabalpur Top:जबलपुर स्टेशन से 7 नन्हे फरिश्ते रेस्क्यू:आरपीएफ की मुस्तैदी से भीख माँगते बच्चों को मिला नया सहारा...

जबलपुर स्टेशन से 7नन्हे फरिश्ते रेस्क्यू: आरपीएफ की मुस्तैदी से भीख माँगते बच्चों को मिला नया सहारा...

जबलपुर।रेलवे सुरक्षा बल(RPF) की सक्रियता ने एक बार फिर समाज में इंसानियत की मिसाल पेश की है।‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’अभियान के तहत जबलपुर रेलवे स्टेशन पर भटकते हुए सात मासूम बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।ये बच्चे प्लेटफॉर्म पर भीख माँग रहे थे और असहाय हालत में थे।

गश्त के दौरान आरपीएफ की टीम—सहायक उपनिरीक्षक धीरज कुमार,आरक्षक अरुण यादव और महिला आरक्षक सोनम रघुवंशी—ने तुरंत कदम उठाया और सभी बच्चों को अपनी सुरक्षा में ले लिया।

रेस्क्यू किए गए बच्चों में पाँच लड़के और दो लड़कियाँ शामिल हैं,जिनकी उम्र 5 से 15 साल के बीच बताई जा रही है,पूछताछ में सामने आया कि ये सभी मासूम इटारसी(नर्मदापुरम) जिले से आए थे।

टीम ने बच्चों की चिकित्सकीय जांच करवाई और बाल कल्याण समिति(CWC) के निर्देश पर उन्हें सुरक्षित संस्थानों में भेजा गया।

•दो बच्चों को शासकीय बाल गृह,गोकलपुर

•चार बच्चियों को लाडली बसेरा बालिका गृह,विजय नगर

•एक बच्चे को जागृति केंद्र,रेलवे स्टेशन

यह पूरी कार्रवाई ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत की गई,जिसका मकसद रेलवे परिसरों में पाए जाने वाले लावारिस बच्चों को सुरक्षित आश्रय और बेहतर भविष्य देना है।

👉क्यों है यह खबर खास?

इस ऑपरेशन ने सात मासूमों की ज़िंदगी बदल दी। भीख माँगते और असहाय हालात में भटकते इन बच्चों को अब नया सहारा और सुरक्षित भविष्य मिला है।

Post a Comment

0 Comments