जबलपुर का गौरव:मप्र के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर स्वच्छता-सुरक्षा का सामूहिक संकल्प...
जबलपुर।मध्यप्रदेश को हाल ही में मिला सबसे बड़ा फ्लाईओवर अब सिर्फ आवागमन का साधन नहीं, बल्कि शहर की पहचान और विकास का प्रतीक बन चुका है।लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इसे“गौरव की धरोहर”बताते हुए जबलपुरवासियों से अपील की कि इसकी स्वच्छता, सुंदरता और सुरक्षा बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
जनता के साथ शपथ,फ्लाईओवर को गंदगी और स्टंट से बचाने का संकल्प
वीरांगना रानी दुर्गावती फ्लाईओवर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री राकेश सिंह,सांसद आशीष दुबे, महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक और व्यापारिक संगठन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।सभी ने शपथ ली कि—
•फ्लाईओवर पर गंदगी या अव्यवस्था नहीं करेंगे।
•यातायात नियमों का पालन करेंगे।
•स्टंट,पार्टी और रील्स जैसी गतिविधियों से दूर रहेंगे।
•सामूहिक धरोहर की तरह फ्लाईओवर का संरक्षण करेंगे।
सोशल मीडिया पर गंदगी और स्टंट के वीडियो से मंत्री नाराज
हाल ही में कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे, जिनमें फ्लाईओवर पर पान मसाला थूकना, स्टंटबाजी और मौज-मस्ती करते लोग नजर आए।इस पर नाराजगी जताते हुए राकेश सिंह ने कहा—
“यह फ्लाईओवर हमारी सुविधा के लिए बना है, यह कोई पर्यटन स्थल या पार्टी स्पॉट नहीं है। संस्कारधानी की मर्यादा बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।”
यातायात नियमों का पालन जरूरी
मंत्री ने खासतौर पर अपील की कि फ्लाईओवर पर वाहन चालक बाएँ से बाएँ और दाएँ से दाएँ टर्न लें, रैम्प का सही उपयोग करें और सुरक्षा को प्राथमिकता दें।उन्होंने कहा कि निगरानी के लिए उपकरण लगाए जाएंगे,लेकिन सबसे अहम नागरिकों की सजगता और अनुशासन है।
शहर का गौरव,पीढ़ियों तक सौंपने की जिम्मेदारी
राकेश सिंह ने कहा—
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि आज जबलपुर को इतना भव्य फ्लाईओवर मिला है।इसे संभालकर रखना और आने वाली पीढ़ियों को उसी रूप में सौंपना हम सबकी जिम्मेदारी है।”
Post a Comment
0 Comments