खितौला बैंक डकैती का मास्टरमाइंड दबोचा:3 किलो सोना बरामद,12 राज्यों में दहशत फैलाने वाला'दास गैंग'सरगना गिरफ्तार...
जबलपुर।थाना खितौला क्षेत्र के ESAF Small Finance Bank में हुई सनसनीखेज डकैती का पर्दाफाश हो गया है।जबलपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह"दास गैंग"के सरगना दुर्दांत अपराधी राजेश दास उर्फ आकाश दास (38 वर्ष) को बिहार के गया जिले से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बैंक में लूटा गया 3 किलो सोना और नकदी बरामद किया है।👉डकैती से जुड़े अहम खुलासे
•11 अगस्त 2025 को खितौला स्थित ESAF Small Finance Bank में 5 हथियारबंद बदमाशों ने 14 किलो 800 ग्राम सोना और करीब 5 लाख रुपये लूट लिए थे।
•पकड़ा गया आरोपी राजेश दास बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में दर्जनों बैंक डकैतियों का मास्टरमाइंड है।
•यह अपराधी 18 जून 2025 को ही रायगढ़ जेल से छूटा था, और मात्र 2 माह बाद ही फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।
•पुलिस ने गैंग के सहयोगी इंद्रजीत दास(26 वर्ष)को भी गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में राजेश दास का ठिकाना बताया।
👉पुलिस की बड़ी कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए IG जबलपुर जोन प्रमोद वर्मा,DIG अतुल सिंह,और SP संपत उपाध्याय ने मौके पर पहुँचकर विशेष जांच दल गठित किया था।
•आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
•पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में दबिश दी।
•आखिरकार, गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र से राजेश दास को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
👉लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
राजेश दास पर 2011 से 2025 तक गया,सासाराम, जमुई, पुरुलिया और रायगढ़ की बैंक डकैतियों सहित करीब 12 बड़े केस दर्ज हैं।इस गैंग ने बैंक लूट को ही अपना पेशा बना लिया था और अंतर्राज्यीय स्तर पर फैला नेटवर्क खड़ा कर रखा था।
👉टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में ASP क्राइम जितेंद्र सिंह, DSP उदयभान सिंह बागरी, SDOP आदित्य सिंघारिया, CSP अंजुल अयंक मिश्रा, CSP सतीश साहू सहित थाना खितौला, पाटन, गोसलपुर, घमापुर, क्राइम ब्रांच और कई थानों की टीमों की सक्रिय भूमिका रही।
Post a Comment
0 Comments