Type Here to Get Search Results !

Crime News:पाटन:नाबालिग किशोरी की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाला फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार...

पाटन:नाबालिग किशोरी की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाला फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार...

जबलपुर।पाटन थाना क्षेत्र में एकतरफा प्रेम के चलते 15 वर्षीय किशोरी की निर्मम हत्या करने वाला फरार आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।आरोपी राकेश रैकवार(22 वर्ष)निवासी ग्राम सकरा पाटन पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय  ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

घटना का विवरण

05 अगस्त 2025 को फरियादी युवती ने थाना पाटन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी छोटी बहन (15 वर्ष)पर गांव का युवक राकेश रैकवार एकतरफा प्यार करता था।परिजनों द्वारा मना करने पर आरोपी ने धमकी दी थी कि"अगर लड़की मेरी नहीं होगी तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा।"

रात 2:30 बजे आरोपी कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसा और सो रही किशोरी पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी,इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाटन गोपिन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में उसने वारदात कबूल की तथा उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी पाटन गोपिन्द्र सिंह राजपूत,उप निरीक्षक जितेन्द्र दुबे,सहायक उप निरीक्षक स्वदेश गुप्ता,प्रधान आरक्षक राममिलन रजक,आरक्षक दिनेश विश्वकर्मा,धनंजय मिश्रा, अनुराग रैकवार,गंगाराम एवं चालक आरक्षक दिनेश मीणा की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments