मीटिंग में गूंजा सन्नाटा:जब सीएम की डांट पर झुके उमरिया कलेक्टर...
भोपाल/उमरिया – बुधवार को समाधान ऑनलाइन बैठक उस समय सन्नाटे में बदल गई,जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन को अफसरों की मौजूदगी में फटकार दी।वजह थी—मीटिंग के बीच एसपी समेत अन्य अफसरों से उनकी बातचीत करना।मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा –“मुझे ऐसी बात कहने के लिए विवश मत कीजिए,जिससे कि शर्म आ जाए।”
सीएम के तेवर देखते ही कलेक्टर ने हाथ जोड़कर माफी मांग ली।
मीटिंग के बीच अनदेखी से नाराज़ हुए सीएम
बैठक का विषय बारिश के मौसम में बाढ़ और बीमारियों की रोकथाम था,VC से जुड़े सभी कलेक्टर-कमिश्नर को सीएम दिशा-निर्देश दे रहे थे।इसी दौरान मुख्यमंत्री ने देखा कि उमरिया कलेक्टर अन्य अफसरों से चर्चा में व्यस्त हैं।
पूछने पर कलेक्टर ने कहा कि वे सीएम हेल्पलाइन से जुड़े मुद्दों पर बात कर रहे थे। जिस पर सीएम ने तुरंत टोका –“सीएम हेल्पलाइन का विषय काफी आगे बढ़ चुका है, यहां गंभीर मुद्दों पर चर्चा हो रही है।”
अफसरों पर दो टूक रुख
यह घटना मुख्यमंत्री के सख्त अंदाज की एक और मिसाल है।हाल ही में कानून-व्यवस्था पर हुई समीक्षा बैठक में भी उन्होंने पुलिस अफसरों को साफ चेतावनी दी थी कि अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई हो,देरी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
👉 यह वाकया साफ करता है कि सीएम मोहन यादव प्रशासनिक ढिलाई और गैर-गंभीर रवैये को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं।
Post a Comment
0 Comments