Type Here to Get Search Results !

Crime News:शहर में भरोसे की चाक!पानी बांटने वाले ने मांगी थी नौकरी,अगली सुबह डॉक्टर के घर में चाकू से किया हमला...

शहर में भरोसे की चाक!पानी बांटने वाले ने मांगी थी नौकरी,अगली सुबह डॉक्टर के घर में चाकू से किया हमला...

जबलपुर।।एक ओर जहां समाज में रोज़गार की तलाश इंसान को दर-दर भटकने पर मजबूर कर रही है,वहीं जबलपुर में एक युवक ने भरोसे को इस कदर तोड़ा कि शहर दहल उठा।गढ़ा थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण परिसर में मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर नीलम सिंह पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया गया। हमलावर कोई बाहरी नहीं,बल्कि वह युवक निकला जो एक दिन पहले ही काम मांगने डॉक्टर के घर आया था।

घटना से पहले मांगी थी नौकरी,अगली सुबह चुरा ले गया चैन

हमले के आरोपी मुकुल कहार ने मंगलवार की सुबह डॉक्टर से जल सप्लाई का काम मांगने के बहाने संपर्क साधा था।उसी शाम वह चोरी के इरादे से डॉक्टर के घर में दाखिल हो गया। जब डॉक्टर ने उसे रंगेहाथ पकड़ने की कोशिश की,तो उसने जेब से चाकू निकाला और डॉक्टर पर हमला कर दिया।

वारदात के बाद मोहल्ले में दहशत,लोगों ने आरोपी को पीटा

चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग घर की ओर दौड़े और आरोपी को पकड़ लिया,गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और फिर गढ़ा पुलिस के हवाले कर दिया।डॉक्टर नीलम सिंह को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को मिला CCTV फुटेज,आरोपी की रेकी की पुष्टि

सीएसपी आशीष जैन के अनुसार,आरोपी युवक पहले से ही महिला डॉक्टर की गतिविधियों की जानकारी ले रहा था।पुलिस को CCTV फुटेज और कॉल डिटेल्स से कई अहम सुराग मिले हैं,पुलिस का मानना है कि यह हमला पूरी तरह से सुनियोजित था,और चोरी से आगे बढ़कर यह जानलेवा वारदात बन गई।

बड़ा सवाल

•क्या आरोपी ने डॉक्टर को अकेली देखकर बनाया था निशाना?

•क्या पहले से रेकी कर योजना बनाई गई थी?

•ऐसे असंगठित कामगारों की जांच किस हद तक जरूरी?

👉 यह घटना सिर्फ एक महिला डॉक्टर पर हमला नहीं,बल्कि समाज में घुलते अविश्वास और सुरक्षा की कमजोरी का भी प्रतीक बन चुकी है।पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments