नाघा घाटी फिर बनी मौत का मोड़:बरेला में चार ट्रकों की जोरदार भिड़ंत,घंटों थमा ट्रैफिक...
जबलपुर।बरेला शारदा मंदिर के पास शुक्रवार रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ,मंडला की ओर से उतर रही ढलान पर एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और देखते ही देखते पीछे से आ रहे चार ट्रक आपस में भिड़ गए।इस भिड़ंत के बाद सड़क पर घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा,लंबे जाम में छोटे वाहन और यात्री फंसे रहे।
स्थानीयों का दर्द
लोगों का कहना है कि नाघा घाटी की खड़ी ढलान अब"डेथ प्वाइंट"बनती जा रही है,आए दिन यहां ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण खो देते हैं और बड़े हादसे घटित हो जाते हैं।
पुलिस की कार्रवाई
हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रकों को किनारे हटाने की कवायद शुरू की,फिलहाल ट्रक चालकों व परिचालकों की हालत की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
Post a Comment
0 Comments