जबलपुर निगम आयुक्त का एक्शन:अवैध होर्डिंग्स पर गाज,डुमना नेचर पार्क से आय बढ़ाने की तैयारी...
जबलपुर।नगर निगम जबलपुर अब एक्शन मोड में आ चुका है। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने शनिवार को सुबह निरीक्षण के बाद स्मार्ट सिटी कार्यालय में मैराथन बैठक ली और निगम की वार्षिक आय वृद्धि पर फोकस करते हुए विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।अवैध होर्डिंग्स हटेंगे,आय बढ़ाने की नई प्लानिंग
निगमायुक्त ने कहा –
👉शहर में लगे सभी अवैध होर्डिंग्स की सूची तत्काल तैयार करें
👉वैध होर्डिंग्स से आय में बढ़ोतरी के लिए नई रणनीति बनाएं
👉निगम की आय बढ़ेगी तो विकास कार्यों को तेजी मिल पाएगी
डुमना नेचर पार्क बनेगा आय का बड़ा जरिया
बैठक में डुमना नेचर पार्क को आय बढ़ाने का हॉटस्पॉट बनाने की तैयारी की गई।निगम आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्क से इको-टूरिज्म और स्कीइंग प्लान तैयार करें और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए वैधानिक प्रक्रिया का पालन करें।
पानी की टंकियों और अमृत योजना पर विशेष ध्यान
रामप्रकाश अहिरवार ने स्पष्ट कहा कि
✅जल प्रदाय और अमृत योजना की गुणवत्ता से समझौता न हो
✅उच्च स्तरीय पानी की टंकियों का निर्माण समय सीमा में पूरा किया जाए
✅पुनर्स्थापना कार्यों की भी समीक्षा की जाए
जर्जर भवनों पर निगम की सख्ती
जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आयुक्त ने भवन शाखा को आदेश दिया कि
⚡जर्जर भवनों की पहचान कर सूची तैयार की जाए
⚡तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए
⚡हादसों से बचाव के लिए सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए
सीएम हेल्पलाइन पर जीरो टॉलरेंस
बैठक में सीएम हेल्पलाइन,अधोसंरचना,स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और लोककर्म विभाग की भी समीक्षा हुई। निगमायुक्त ने कहा –
👉सभी शिकायतों का 100% निराकरण तय समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ होना चाहिए।
Post a Comment
0 Comments