Type Here to Get Search Results !

MP TOP:सीएम मोहन यादव का ऑन-द-स्पॉट फैसला:बोले“इसे 420 में बंद करो”किसान ने रोते हुए पकड़ लिए पैर...

सीएम मोहन यादव का ऑन-द-स्पॉट फैसला: बोले“इसे 420 में बंद करो”किसान ने रोते हुए पकड़ लिए पैर...

रतलाम।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शनिवार को रतलाम जिले में किसानों की फसल खराबी का जायजा लेने पहुंचे थे।लेकिन इस दौरान एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही पुलिस को 420 के प्रकरण में कार्रवाई करने का आदेश दिया।

बोलेरो गाड़ी घोटाले का खुलासा

सरसाना गांव निवासी पूनमचंद्र ने मुख्यमंत्री को शिकायत दी कि उसने 2018 में रतलाम के भगवती शोरूम से बोलेरो खरीदी थी।

👉बाद में पता चला कि वही गाड़ी पहले किसी और को बेची जा चुकी थी।

👉यहां तक कि उस गाड़ी का एक्सीडेंट भी हो चुका था।

👉पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया,लेकिन संचालक के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई।

सीएम का सख्त आदेश–“420 में बंद करो”

पूनमचंद्र की शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही पुलिस अधीक्षक को बुलाया और कहा –

👉आरोपी संचालक पर धोखाधड़ी(IPC 420)के तहत तत्काल कार्रवाई की जाए।

👉पीड़ित को न्याय दिलाने में देरी बर्दाश्त नहीं होगी।

किसान ने पैर पकड़ रोया,सीएम ने गले से लगाया

सीएम का फैसला सुनते ही पूनमचंद्र भावुक होकर मुख्यमंत्री के पैर पकड़ने लगा।

लेकिन मुख्यमंत्री ने उसे उठाकर गले से लगा लिया और भरोसा दिलाया कि न्याय जरूर मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments