Type Here to Get Search Results !

Crime News:जबलपुर में हैवान बेटा:हथौड़ी से सिर फोड़ा,उस्तरे से गला रेतकर बुज़ुर्ग पिता की बेरहमी से हत्या...

जबलपुर में हैवान बेटा:हथौड़ी से सिर फोड़ा, उस्तरे से गला रेतकर बुज़ुर्ग पिता की बेरहमी से हत्या...

जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।माढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने 82 वर्षीय पिता को इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया कि सुनकर रूह कांप जाए।आरोपी ने पहले हथौड़ी से सिर कुचला और फिर उस्तरे से गला रेतकर पिता की हत्या कर दी।

24 घंटे में खुला अंधी हत्या का राज

12 सितंबर को मदर टेरेसा नगर स्थित घर से आ रही दुर्गंध ने पूरे मोहल्ले को दहला दिया।पुलिस ने जब घर का दरवाज़ा तोड़ा तो अंदर बुज़ुर्ग अजीत सिंह का सड़ा-गला शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। कमरे से खून सनी हथौड़ी भी मिली।यह दृश्य किसी खौफनाक फिल्म से कम नहीं था।

बेटे ने क्यों किया खौफनाक कत्ल?

हत्या का शक सीधे मृतक के बेटे अमरजीत सिंह(45 वर्ष) पर गया।पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन से धर दबोचा।पूछताछ में अमरजीत ने हैवानियत भरी

वारदात कबूल करते हुए कहा—

“पिता मुझे काम पर जाने के लिए बार-बार टोकते थे,जबकि मुझे काम करना पसंद नहीं।गुस्से में मैंने पहले हथौड़ी से सिर पर हमला किया और फिर उस्तरे से गला काट दिया।”

हत्या के बाद आरोपी भागकर कटनी और मैहर चला गया था,लेकिन जबलपुर लौटते ही पुलिस की पकड़ में आ गया।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी

पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी,उस्तरा और खून से सने कपड़े जब्त किए,इसके बाद उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम की बहादुरी

इस सनसनीखेज केस को सुलझाने में थाना प्रभारी माढ़ोताल नीलेश दोहरे के नेतृत्व में उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते,उप निरीक्षक गनपत मर्सकोले,सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला,आरक्षक निकेश,सचिन मेहरा,पुष्पराज जाट,बालकराम की निर्णायक भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments