एमपी का बड़ा खुलासा:तीन हाई-प्रोफाइल अफसर रिश्वतखोरी में धरे गए,कोर्ट ने दिखाए कड़क तेवर...
भोपाल/जबलपुर–मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई का बड़ा एक्शन सामने आया है।सागर एमईएस(मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस) के तीन बड़े अफसरों को रिश्वतखोरी के मामले में जेल भेज दिया गया है। खास बात ये है कि तीनों को उनके ही ऑफिस से रंगे हाथों पकड़ा गया।मामला क्या है?
सागर एमईएस के अधिकारी राकेश कुमार,नीतेश कुमार और दीपक ने एक ठेकेदार से 28 लाख रुपए का बिल पास करने के एवज में 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।शिकायतकर्ता अजय मिश्रा नामक ठेकेदार ने सीबीआई से इसकी शिकायत की।
कैसे हुआ खुलासा?
11 सितंबर को सीबीआई जबलपुर की टीम ने जाल बिछाकर इन अफसरों को रंगे हाथों पकड़ा।तीनों इंजीनियर रिश्वत लेते हुए अपने ऑफिस में ही धर दबोचे गए।इस कार्रवाई में दलाली करने वाला ठेकेदार राजेश मिश्रा भी पकड़ा गया।
कोर्ट की सख्ती
सीबीआई टीम ने आरोपियों के ऑफिस और घरों की तलाशी लेकर कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए। इसके बाद सभी को विशेष सीबीआई कोर्ट जबलपुर में पेश किया गया।
•कोर्ट ने 15 सितम्बर तक चारों को रिमांड पर भेजा था।
•रिमांड खत्म होने के बाद जब दोबारा पेशी हुई तो न्यायाधीश आरके गुप्ता ने चारों को जेल भेजने का आदेश दिया।
क्यों है बड़ा मामला?
•रिश्वतखोरी का जाल सरकारी विभागों तक फैला है।
•सेना से जुड़े इंजीनियरिंग सर्विस (MES) जैसी महत्वपूर्ण संस्था में ही भ्रष्टाचार पकड़ाया।
•अब अधिकारियों की छिपी संपत्तियों की जांच भी की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments