जबलपुर में सीएम मोहन यादव का स्वच्छता संदेश:रानी दुर्गावती अस्पताल में झाड़ू लगाकर दी प्रेरणा...
एलगिन अस्पताल के औचक निरीक्षण में मरीजों से चर्चा,विजिट रजिस्टर में लिखी टीप–“स्वच्छ रहें,स्वस्थ रहें”
जबलपुर।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर के रानी दुर्गावती चिकित्सालय(एलगिन अस्पताल)पहुँचे।इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छता सबसे पहली प्राथमिकता है और हर व्यक्ति को इसे अपनी आदत बनाना चाहिए।श्रमदान में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी
इस श्रमदान अभियान में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह,सांसद सुमित्रा बाल्मीक,सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू,विधायक अशोक रोहाणी,विधायक संतोष बरकड़े,विधायक अभिलाष पांडे,विधायक नीरज सिंह,प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन,संभागायुक्त धनंजय सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि,अधिकारी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
एलगिन अस्पताल का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया,जिसमें पीआईसीयू भी शामिल रहा।उन्होंने मरीजों के परिजनों,सफाई कर्मचारियों और स्वास्थ्य स्टाफ से चर्चा कर सुविधाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सीएम ने स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था को संतोषजनक बताया और अस्पताल प्रशासन की सराहना की।
विजिट रजिस्टर में लिखी प्रेरणादायक टीप
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने अस्पताल के विजिट रजिस्टर में लिखा–“स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक चलेगा,स्वच्छ रहें,स्वस्थ रहें।”
स्वास्थ्य सेवाओं की तारीफ़
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि एल्गिन अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएँ और सफाई व्यवस्था बेहतर है।उन्होंने सीएमएचओ डॉ.संजय मिश्रा सहित पूरे चिकित्सक दल और स्टाफ की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
Post a Comment
0 Comments