जबलपुर में बड़ा खुलासा:हत्या के प्रयास के मामले का फरार ईनामी बदमाश सौरभ पिस्टल-कारतूस के साथ दबोचा गया...
जबलपुर।शहर की रांझी पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की है,हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा 5 हजार रुपए का ईनामी बदमाश सौरभ सिंह ठाकुर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
थाना प्रभारी रांझी उमेश गोल्हानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गुलाबी टी-शर्ट और काले लोवर में एक युवक इंदिरा आवास की अधूरी बिल्डिंग के पास हथियार के साथ खड़ा है।पुलिस टीम ने तुरंत दबिश दी और घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।तलाशी के दौरान उसकी कमर से देशी पिस्टल मिली,जिसकी मैग्जीन में एक कारतूस लोड था।
आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर अपराधी प्रवृत्ति का है।उसके खिलाफ हत्या के प्रयास,अवैध वसूली,मारपीट और आर्म्स एक्ट समेत दर्जनभर केस पहले से दर्ज हैं।आरोपी थाना रांझी के अपराध क्रमांक460/25 धारा109,232(1),296,3 (5)बीएनएस में फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर एसपी जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
पुलिस की सक्रियता से बड़ी कामयाबी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध हथियार व अपराधियों के खिलाफ अभियान में यह गिरफ्तारी अहम मानी जा रही है।आरोपी से पूछताछ जारी है कि उसने हथियार कहां से और किससे हासिल किया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस बड़ी कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम अहिरवार,चंद्रभान और आरक्षक मनीष व अभिषेक की विशेष भूमिका रही,जिनकी सतर्कता से फरार इनामी बदमाश दबोचा जा सका।
Post a Comment
0 Comments