जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चूहों का आतंक!मरीजों और अटेंडर के पैर कुतरे,प्रशासन पर उठे सवाल...
जबलपुर।शहर के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है।यहां मानसिक रोग विभाग में चूहों का ऐसा आतंक है कि उन्होंने भर्ती मरीजों और उनके साथ आए अटेंडर तक को नहीं छोड़ा।बताया जा रहा है कि 2 मरीज और एक अटेंडर के पैर चूहों ने कुतर दिए,जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।पैर में घाव देख भड़के परिजन
परिजनों ने जब मरीजों की एड़ियों में घाव देखा तो तुरंत स्टाफ को सूचना दी।घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया।लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई कि अस्पताल के वार्ड में चूहे मरीजों तक पहुंच गए?
मरीजों की जान पर संकट
मानसिक रोग विभाग में भर्ती मरीज पहले से ही बीमार हैं,ऊपर से चूहों के हमले से उनकी स्थिति और बिगड़ने का खतरा है।परिजन कह रहे हैं कि“अगर अस्पताल में ही मरीज सुरक्षित नहीं हैं तो फिर कहां जाएं?”
प्रशासन कटघरे में
इस घटना ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
•क्या अस्पताल में सफाई व्यवस्था सिर्फ कागजों पर चल रही है?
•वार्डों में चूहों का इतना आतंक क्यों?
•मरीजों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम कब उठाए जाएंगे?
हंगामा मचा,कार्रवाई की मांग
घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की।वहीं डॉक्टरों का कहना है कि घायलों का इलाज कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


Post a Comment
0 Comments