जबलपुर:महापौर अन्नू के निर्देश पर शुरू हुआ पेंचवर्क अभियान,नवरात्रि से पहले चमकेंगी शहर की सड़कें...
जबलपुर।बरसात के चलते जगह-जगह गड्ढों से परेशान जबलपुरवासियों को अब राहत मिलने जा रही है।महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की घोषणा के बाद नगर निगम ने शहर की प्रमुख सड़कों पर पेंचवर्क और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है।
सबसे पहले मॉल गोदाम चौक स्थित राजा शंकरशाह-रघुनाथशाह प्रतिमा स्थल के दोनों ओर की सड़कों को दुरुस्त करने का काम तेज़ी से किया जा रहा है।महापौर ने साफ कहा है कि“नवरात्रि पर्व से पहले सभी प्रमुख सड़कें ठीक कर दी जाएंगी ताकि यातायात सुगम हो और श्रद्धालुओं व आम नागरिकों को परेशानी न हो।”
कहां-कहां हो रहा काम
•शहर की मुख्य और भीड़भाड़ वाली सड़कों को प्राथमिकता
•पेंचवर्क के साथ गड्ढों को भरने का काम तेज़
•जल्द ही मोहल्लों और अन्य क्षेत्रों में भी मरम्मत कार्य
निरीक्षण के दौरान रहे मौजूद
इस मौके पर महापौर अन्नू के साथ निगमाध्यक्ष रिकुंज विज,एमआई.सी.सदस्य विवेक राम सोनकर,पार्षद मधुवाला सिंह,अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा,संभागीय यंत्री संतोष पाण्डेय और अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नागरिकों को मिलेगी बड़ी राहत
बरसात खत्म होने के बाद गड्ढों से जूझ रहे नागरिकों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी,त्योहारों से पहले इस मरम्मत अभियान से बड़ी राहत मिलेगी।
Post a Comment
0 Comments