Type Here to Get Search Results !

Crime News:जबलपुर:आदेश के बाद भी पटवारी की जिद–बंटवारे की फाइल नहीं चली बिना 6 हजार के,लोकायुक्त ने किया ट्रैप...

जबलपुर:आदेश के बाद भी पटवारी की जिद–बंटवारे की फाइल नहीं चली बिना 6 हजार के,लोकायुक्त ने किया ट्रैप...

जबलपुर।मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं,इसका ताज़ा उदाहरण जबलपुर जिले के मझौली तहसील में सामने आया।यहां पदस्थ पटवारी प्रवीण कुमार पटेल(30) को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

👉आदेश के बाद भी रोकी फाइल

दरअसल,ग्राम दर्शनी निवासी बिशाली पटेल और उनके भाइयों की पैतृक जमीन का बंटवारा पहले ही आदेशित हो चुका था।लेकिन,पटवारी ने आदेश लागू करने के लिए कंप्यूटर और बही में दर्ज करने के नाम पर 6,000 रुपये की रिश्वत मांग ली।

👉शिकायत और लोकायुक्त की घेराबंदी

परिजनों ने मजबूर होकर लोकायुक्त एसपी को शिकायत दी,शिकायत की पुष्टि होते ही बुधवार दोपहर लोकायुक्त टीम ने पटवारी को उसके दफ्तर से पकड़ा।कार्रवाई के बाद आरोपी को सिहोरा रेस्ट हाउस ले जाया गया।

👉रिश्वत के चक्कर में फंसा सरकारी मुलाज़िम

गिरफ्तारी के बाद आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988 (संशोधन 2018)की धारा 7,13(1)(B) और 13(2)के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कार्रवाई की अगुवाई दल प्रभारी राहुल गजभिए, विवेचना अधिकारी उमा कुशवाहा,निरीक्षक शशिकला और पूरी लोकायुक्त टीम ने की।

Post a Comment

0 Comments