Type Here to Get Search Results !

Jabalpur Top:जबलपुर:विदाई में भावुकता,कलेक्टर दीपक सक्सेना बोले–“अधिकारियों को जब भी ज़रूरत होगी,मैं हमेशा उपलब्ध रहूँगा”

जबलपुर:विदाई में भावुकता,कलेक्टर दीपक सक्सेना बोले–“अधिकारियों को जब भी ज़रूरत होगी,मैं हमेशा उपलब्ध रहूँगा”

जबलपुर।जिले में उल्लेखनीय कार्यकाल पूरा करने के बाद विदा ले रहे कलेक्टर दीपक सक्सेना के सम्मान में कल शाम होटल वेलकम में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में संभागायुक्त धनंजय सिंह,पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय,सीईओ जिला पंचायत अभिषेक गहलोत,अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

👉अधिकारियों ने की कार्यशैली की सराहना

समारोह में वक्ताओं ने श्री सक्सेना की कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता और उनके कार्यकाल के दौरान जिले को मिली उपलब्धियों का उल्लेख किया।संभागायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने भी मंच से उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके योगदान को“यादगार और प्रेरणादायक” बताया।

👉नवाचार और उपलब्धियों का जिक्र

अपने संबोधन में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि जिले को जो भी उपलब्धियां और नवाचार मिले हैं,वह केवल उनके नहीं बल्कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का नतीजा हैं।उन्होंने जबलपुर प्रशासन और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल को विशेष रूप से रेखांकित किया।

👉“हमेशा उपलब्ध रहूँगा”–सक्सेना

समारोह के अंत में उन्होंने भावुक होकर कहा–“जिले में पदस्थ सभी अधिकारी और कर्मचारी अगर कभी भी किसी भी तरह की मदद या सहयोग चाहते हैं,तो मैं हमेशा उनके लिए उपलब्ध रहूँगा।”

Post a Comment

0 Comments