सहायक यंत्री रिश्वतखोरी में रंगे हाथ पकड़ा गया: 56 हजार की डिमांड,पहली किश्त 20 हजार लेते ही लोकायुक्त का छापा...
जबलपुर/मंडला।मंडला जिले के जनजातीय कार्य विभाग में पदस्थ सहायक यंत्री नरेन्द्र कुमार गुप्ता को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।आरोपी ने रिपेयर एवं मेंटेनेंस कार्य के बिल भुगतान के बदले ₹56,000 की घूस की मांग की थी।आवेदक रौशन कुमार तिवारी(नगर परिषद डूमरकछार अनुपपुर,हाल निवासी नारायणगंज मंडला)की फर्म बोरिंग बिल्डर्स ने वर्ष 2024 में विभागीय काम पूरा किया था।बिल पास कराने के एवज में आरोपी ने रिश्वत की डिमांड रखी।
आज(11 सितंबर)आरोपी को पहली किस्त ₹20,000 लेते ही लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने दबोच लिया।
मामला दर्ज
आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा-7,13(1)(B),13(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।
ट्रैप दल
•दल प्रभारी:निरीक्षक राहुल गजभिये
•निरीक्षक जितेंद्र यादव
•निरीक्षक शशिकला मस्कुले
•लोकायुक्त जबलपुर की पूरी टीम मौजूद रही।
Post a Comment
0 Comments