जबलपुर:मूंग-उड़द खरीदी घोटाला उजागर, समिति प्रबंधक से बैंक मैनेजर तक 10 लोगों पर FIR दर्ज...
जबलपुर।जिले में मूंग और उड़द की खरीदी में बड़ा घोटाला सामने आया है।कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर भेड़ाघाट थाने में समिति प्रबंधक,कंप्यूटर ऑपरेटर,सर्वेयर,केंद्रीय सहकारी बैंक शहपुरा के शाखा प्रबंधक और गोदाम संचालक समेत कुल 10 व्यक्तियों पर FIR दर्ज की गई है।यह मामला बसैरी सोसायटी के MLT वेयरहाउस स्थित उपार्जन केंद्र से जुड़ा है,जहां खरीदी प्रक्रिया में गड़बड़ी कर अवैध लाभ कमाने और किसानों व शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
जिला स्तरीय जांच दल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ऑनलाइन दर्ज खरीदी से कम 2,187 क्विंटल मूंग और उड़द पाई गई,जिसका मूल्य लगभग 1.86 करोड़ रुपये है।जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सुनियोजित तरीके से धोखाधड़ी और षड्यंत्र कर अनाज खरीदी में हेराफेरी की गई।
Post a Comment
0 Comments