भोपाल बैठक में जबलपुर महापौर की बड़ी पहल: अवैध कॉलोनी काटने वालों पर जेल की सजा का सुझाव...
भोपाल/जबलपुर।नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में भोपाल में प्रदेश के 16 नगरीय निकायों की महत्वपूर्ण विभागीय बैठक आयोजित हुई।बैठक में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय दुबे,14 नगर निगमों के महापौर,आयुक्त और अन्य अधिकारी शामिल हुए।महापौर अन्नू ने रखी ये प्रमुख मांगें
जबलपुर नगर निगम के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शहर के विकास को तेज करने और जनता को राहत देने के लिए कई अहम मुद्दे उठाए—
•अवैध कॉलोनी पर सख्ती:अवैध कॉलोनी काटने वालों को जेल भेजने का प्रावधान लागू किया जाए।
•आश्रय शुल्क में कमी:व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लगने वाले 7% आश्रय शुल्क को एक तिहाई करने की मांग।
•नई सड़क का प्रस्ताव:छोटी लाइन फाटक से गौरीघाट तक सड़क निर्माण के लिए रेलवे से जमीन उपलब्ध कराने की अपील।
•मुद्रांक शुल्क में पारदर्शिता:नगर निगम को मिलने वाला मुद्रांक शुल्क बिना कटौती और समय पर दिया जाए।
•चुंगी क्षतिपूर्ति:चुंगी क्षतिपूर्ति की पूरी राशि नगर निगम जबलपुर को प्रदान की जाए।
•संपत्तियों का सीमांकन:नगर निगम की सभी संपत्तियों का सीमांकन जल्द कराने का आग्रह।
विकास परियोजनाओं को मिलेगी रफ्तार
बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महापौरों से विकास योजनाओं पर सुझाव लिए और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।उम्मीद जताई जा रही है कि इन प्रस्तावों पर अमल से जबलपुर सहित प्रदेश के अन्य नगरीय निकायों को तेजी से संसाधन और आर्थिक सहयोग मिलेगा।
Post a Comment
0 Comments