Type Here to Get Search Results !

Former News:किसानों को राहत:जबलपुर पहुँची 2613.6 मीट्रिक टन यूरिया की नई खेप,सोमवार से होगा वितरण...

किसानों को राहत:जबलपुर पहुँची 2613.6 मीट्रिक टन यूरिया की नई खेप,सोमवार से होगा वितरण...

जबलपुर।।खरीफ सीजन के बीच जबलपुर जिले के किसानों को बड़ी राहत मिली है,जिले में शनिवार देर रात इंडियन पोटाश लिमिटेड(आईपीएल)की 2613.6 मीट्रिक टन यूरिया से भरी रैक कछपुरा रैक पॉइंट पर पहुँची,जिसे रविवार शाम तक सभी डबल लॉक केंद्रों तक पहुंचा दिया गया।

सोमवार से किसानों को वितरण
उप संचालक कृषि डॉ.एस.के.निगम ने जानकारी दी कि रैक में से 70% यूरिया शासकीय गोदामों को और शेष 30% निजी विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है।वितरण की योजना पहले से तैयार थी, जिसके आधार पर सोमवार सुबह से सभी निर्धारित केंद्रों पर किसानों को यूरिया मिलना शुरू हो जाएगा।

जल्द आने वाली है दूसरी खेप
डॉ.निगम ने बताया कि दो-तीन दिनों के भीतर जिले को यूरिया की एक और रैक उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे किसानों की मांग पूरी तरह से संतुष्ट की जा सकेगी।

रैक पॉइंट पर लिया गया जायजा
आज सुबह उप संचालक डॉ.निगम और जोनल मैनेजर हीरेन्द्र रघुवंशी ने कछपुरा रैक पॉइंट का निरीक्षण किया।इस दौरान आईपीएल कंपनी के अधिकारी वरुण शिवहरे और परिवहनकर्ता आनंद कपूर भी मौजूद थे।उन्होंने परिवहनकर्ताओं को निर्देशित किया कि वितरण में किसी भी प्रकार की देरी न हो।

डीएपी भी है पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
डॉ. निगम ने यह भी बताया कि जिले के डबल लॉक केंद्रों में डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता बनी हुई है, हालांकि मौजूदा समय में इसकी मांग काफी कम है।

Post a Comment

0 Comments