गुना में प्रशासनिक वाहन हादसा:अपर कलेक्टर समेत परिवार के 7 सदस्य घायल,बच्चा गंभीर...
त्यौहार की खुशियां बदलीं मातम में...
रक्षाबंधन के मौके पर इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य अपने पैतृक घर बदरवास पहुंचे थे। रविवार को वे परिवार सहित खोकर गांव में आयोजित कलश यात्रा में भाग लेने निकले, लेकिन रास्ते में एक दर्दनाक हादसे ने त्योहार की खुशियां छीन लीं।गाय को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हुई कार
बदरवास थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर खोकर गांव के पास अचानक एक गाय सड़क पर आ गई। उसे बचाने के प्रयास में कार का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलटते हुए सड़क किनारे जा रुका।
महिलाओं और बच्चों समेत सभी को लगी चोटें
कार में कुल सात लोग सवार थे,जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे।हादसे में सभी को चोटें आईं,स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत सभी को गुना जिला अस्पताल पहुंचाया।गंभीर घायल बच्चे को ग्वालियर रेफर
एक बच्चे की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है,बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
स्थानीय लोगों की तत्परता से बची जानें
घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे,समय पर अस्पताल पहुंचाने की वजह से बड़ा नुकसान टल गया।
Post a Comment
0 Comments