"त्योहार की मिठास में घुला साइबर जहर:राखी और गिफ्ट के बहाने खाली हो रहे खाते"
भोपाल।।रक्षाबंधन के मौके पर जहां भाई-बहन के रिश्ते में मिठास घुलती है,वहीं साइबर अपराधी इसी भावनात्मक माहौल को हथियार बनाकर ठगी के नए जाल बुन रहे हैं।मध्यप्रदेश,उत्तर प्रदेश,छत्तीसगढ़, दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में राखी और गिफ्ट डिलीवरी के नाम पर साइबर ठगी की घटनाएं सामने आ रही हैं।पुलिस और साइबर सेल का कहना है कि ठग सोशल मीडिया,व्हाट्सऐप और एसएमएस के जरिये नकली लिंक भेजते हैं। संदेश में लिखा होता है—“आपके नाम से गिफ्ट भेजा गया है”या“डिलीवरी में समस्या है,ट्रैक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें”।लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल में खतरनाक मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है,जिससे बैंकिंग ऐप्स, पासवर्ड और व्यक्तिगत डेटा चोरी हो सकता है।
त्योहार पर ठगी का पैटर्न
अपराधी जानते हैं कि त्योहार के समय लोग भावनाओं में जल्दी भरोसा कर लेते हैं,इस मौके का फायदा उठाकर वे बैंक डिटेल,ओटीपी और यूपीआई पिन तक हासिल कर खातों को साफ कर देते हैं।
बचाव के उपाय
•किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें।
•गिफ्ट या डिलीवरी की जानकारी सीधे भेजने वाले व्यक्ति से ही पक्का करें।
•ओटीपी,बैंक डिटेल और यूपीआई पिन किसी के साथ साझा न करें।
•मोबाइल में अपडेटेड एंटीवायरस रखें।
•ठगी का शिकार होने पर तुरंत पुलिस या cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।
रक्षाबंधन की खुशियां बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि आप सिर्फ रिश्तों के धागे पर भरोसा करें, किसी संदिग्ध डिजिटल लिंक पर नहीं।
Post a Comment
0 Comments