"पहाड़ों पर मेहरबान बादल,श्रद्धालुओं के लिए बनी मुसीबत:अमरनाथ यात्रा तय समय से पहले थमी"
श्रीनगर।।अमरनाथ यात्रा इस बार श्रद्धालुओं की उम्मीदों से पहले ही थम गई,रविवार,3 अगस्त को प्रशासन ने यात्रा रोकने का ऐलान कर दिया,जबकि यह 9 अगस्त तक चलनी थी।लगातार भारी बारिश ने बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों को नुकसान पहुंचाया है,जिससे यात्रा असुरक्षित हो गई।कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि मार्ग पर भूस्खलन,मिट्टी धंसने और पथरीले हिस्सों के टूटने जैसी घटनाएं हुई हैं।मरम्मत कार्य शुरू है,लेकिन सुरक्षा को देखते हुए मार्ग पूरी तरह बहाल होने तक यात्रा पुनः शुरू करना संभव नहीं होगा।
मरम्मत में तेज़ी
बालटाल और पहलगाम रास्तों पर मशीनों और कर्मियों की तैनाती की गई है,मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है,जिससे बहाली में समय लग सकता है।
स्थानीय अर्थव्यवस्था पर असर
अमरनाथ यात्रा का समय से पहले रुकना न केवल श्रद्धालुओं के लिए निराशाजनक है,बल्कि स्थानीय व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं के लिए भी आर्थिक झटका है।
Post a Comment
0 Comments