"स्टील ट्रैक पर नई दोस्ती:जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे के बीच दौड़ी उम्मीदों की एक्सप्रेस"
जबलपुर।।आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की रेल कहानी में एक नया अध्याय जुड़ गया,गुजरात के भावनगर से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअली दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दी।इस शुभारंभ में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी ऑनलाइन जुड़े।दो राज्यों को जोड़ेगी नई रफ्तार
रेल मंत्रालय ने कई नई ट्रेनों की शुरुआत की है,जिनमें भावनगर-अयोध्या कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस के साथ मध्य प्रदेश के विंध्य और महाकौशल क्षेत्र के लिए दो अहम सेवाएं शामिल हैं—रीवा से हड़पसर (पुणे) सुपरफास्ट एक्सप्रेस और जबलपुर से रायपुर एक्सप्रेस।ये ट्रेनें न केवल दूरी घटाएंगी,बल्कि कारोबार, पर्यटन और रिश्तों में भी नई ऊर्जा भरेंगी।
जबलपुर से रवाना हुई उम्मीद
जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर माहौल उत्साह से भरा था,सांसद आशीष दुबे,लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह,विधायक अशोक रोहाणी,अजय बिश्नोई,अभिलाष पांडे और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू सहित कई जनप्रतिनिधियों ने जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
टाइम टेबल तय
3 अगस्त 2025 को गाड़ी संख्या 02152 रीवा–हड़पसर और 01702 जबलपुर–रायपुर उद्घाटन विशेष ट्रेन के रूप में चलीं।
रीवा–हड़पसर की नियमित सेवा 6 अगस्त से रीवा से और 7 अगस्त से हड़पसर से शुरू होगी।
जबलपुर–रायपुर की नियमित सेवा 5 अगस्त से जबलपुर से और 4 अगस्त से रायपुर से संचालित होगी।
इस पहल से रेल ट्रैक पर न सिर्फ डिब्बे दौड़ेंगे,बल्कि विकास और जुड़ाव की रफ्तार भी तेज होगी।
Post a Comment
0 Comments