Type Here to Get Search Results !

Jabalpur Top:"जबलपुर जिला चिकित्सालय को मिला राहत का सहारा:दो नए शव वाहन अब घर तक पहुंचाएंगे अपनों को"

"जबलपुर जिला चिकित्सालय को मिला राहत का सहारा:दो नए शव वाहन अब घर तक पहुंचाएंगे अपनों को"

जबलपुर।।शहर के जिला चिकित्सालय को अब दो नए शव वाहन की सौगात मिली है,जो अस्पताल में मृत्यु के बाद परिजनों को अपने प्रियजन का शव घर या श्मशान घाट तक निःशुल्क पहुंचाने में मदद करेंगे।

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से प्राप्त इन दोनों शव वाहनों को शैलपर्ण उद्यान से लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर कलेक्टर दीपक सक्सेना,नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव,डीएफओ ऋषि मिश्रा,सीएमएचओ डॉ.संजय मिश्रा समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

मानवता से जुड़ा निर्णय

प्रदेश सरकार ने यह सेवा उन परिजनों के लिए शुरू की है,जिनके पास अपने दिवंगत परिजन का शव अस्पताल से घर या अंतिम संस्कार स्थल तक ले जाने के लिए संसाधन नहीं होते।यह वाहन रोगी अथवा दुर्घटना पीड़ित की अस्पताल में मृत्यु के बाद निःशुल्क शव परिवहन सुविधा देंगे।

जनसामान्य को सीधा लाभ

इस सेवा से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी,न केवल शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों तक भी शव वाहन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।ताकि कठिन समय में किसी को निजी वाहनों के लिए परेशानी न उठानी पड़े।

शव वाहन सेवा का संचालन तुरंत शुरू कर दिया गया है और जिला चिकित्सालय प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि आवश्यकता होने पर सीधे अस्पताल प्रशासन या संबंधित विभाग से संपर्क करें।


Post a Comment

0 Comments