Type Here to Get Search Results !

Education News:जबलपुर में डीईओ की बड़ी कार्रवाई:टूटी-फूटी कक्षाओं में पढ़ाई पर रोक,तीन शिक्षक नोटिस पर...

जबलपुर में डीईओ की बड़ी कार्रवाई:टूटी-फूटी कक्षाओं में पढ़ाई पर रोक,तीन शिक्षक नोटिस पर...

जबलपुर|शिक्षा स्पेशल रिपोर्ट

सुबह-सुबह तीन स्कूलों में औचक पहुंचा निरीक्षण दल सोमवार सुबह जिला शिक्षा अधिकारी(डीईओ) घनश्याम सोनी बिना पूर्व सूचना तीन शासकीय विद्यालयों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे।

निरीक्षण की शुरुआत रानी दुर्गावती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,गंगा नगर गढ़ा से हुई,जहां शिक्षण कार्य व्यवस्थित मिला,इसी स्कूल परिसर में उन्होंने जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया।

केंद्रीय विद्यालय को अल्टीमेटम:‘जर्जर कमरों में कक्षा न लगाएं’

निरीक्षण के दौरान परिसर में संचालित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मुजाहिद खान को डीईओ ने सख्त निर्देश दिए कि टूटी हुई दीवारों और छत वाले कमरों में तुरंत पढ़ाई बंद की जाए,उन्होंने साफ कहा कि छात्रों की सुरक्षा में कोई जोखिम स्वीकार नहीं होगा।

गढ़ा बाजार स्कूल में अनुशासनहीनता उजागर, तीन शिक्षक नोटिस पर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सह-शिक्षा,गढ़ा बाजार में जांच के दौरान तीन शिक्षक — 

1.शिखा रैकवार

2.प्रतिभा धड़गे

3.रामगोपाल सोनी

बिना स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित पाए गए। डीईओ ने मौके पर ही नोटिस जारी करने के निर्देश देकर संकेत दिया कि गैरजिम्मेदारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कमला नेहरू नगर में खाली पड़ी बेंचें बनी चिंता का कारण

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,कमला नेहरू नगर में छात्राओं की उपस्थिति बेहद कम पाई गई।डीईओ ने शिक्षकों को आदेश दिया कि पालकों से व्यक्तिगत संपर्क कर उपस्थिति बढ़ाने की ठोस रणनीति अपनाएं।

शिक्षकों की बैठक:पढ़ाई के साथ जवाबदेही भी तय

निरीक्षण के बाद सभी विद्यालयों में शिक्षकों की बैठक बुलाई गई,बैठक में डीईओ ने कई मुद्दों पर फोकस किय—

•क्षतिग्रस्त कमरों में कक्षाएं पूरी तरह बंद

•वन-लाइनर प्रश्नों का अभ्यास

•डेली डायरी में प्राचार्य व शिक्षकों की गतिविधियां

•स्टूडेंट डेटा रजिस्टर की समय पर एंट्रीयूनिट टेस्ट की समयबद्धता

इसके साथ उन्होंने शिक्षकों के सवालों के तुरंत समाधान भी दिए।

Post a Comment

0 Comments