Type Here to Get Search Results !

INDIA TOP:अब घर बैठे WhatsApp पर जानें आयुष्मान कार्ड का बैलेंस और नजदीकी अस्पताल–मप्र बना देश का पहला राज्य...

अब घर बैठे WhatsApp पर जानें आयुष्मान कार्ड का बैलेंस और नजदीकी अस्पताल–मप्र बना देश का पहला राज्य...

भोपाल।आयुष्मान भारत योजना के करोड़ों लाभार्थियों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ी डिजिटल सुविधा शुरू की है।अब आयुष्मान कार्डधारक WhatsApp पर ही अपने कार्ड की पूरी डिटेल जान सकेंगे।इसमें कार्ड की स्वीकृत राशि,अब तक का खर्च और शेष बैलेंस की जानकारी मिलेगी। इतना ही नहीं,नजदीकी आयुष्मान अधिकृत अस्पतालों की लिस्ट और वहां तक पहुंचने का रास्ता भी चैटबॉट बताएगा।
देश में यह सुविधा देने वाला पहला राज्य मध्यप्रदेश बना है,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस सेवा को लॉन्च किया।

📲 कैसे मिलेगा फायदा?
•WhatsApp नंबर 0755-2762582 पर Hi/Hello/नमस्ते लिखकर भेजना होगा।
•इसके बाद ‘आयुष्मान सखी’ चैटबॉट विकल्प देगा।
•मरीज जान सकेंगे—
✅ कार्ड का बैलेंस
✅ कितना खर्च हो चुका है
✅ कितनी राशि शेष है
✅ नजदीकी अस्पतालों की लिस्ट
✅ अस्पताल तक पहुंचने का रास्ता(गूगल मैप जैसी सुविधा)

क्यों है खास?
➡️ मरीजों को अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
➡️ समय और पैसे की बचत होगी।
➡️ इलाज की पूरी पारदर्शिता रहेगी।
➡️ दूरदराज गांवों के लोग भी तुरंत जानकारी पा सकेंगे।

मध्यप्रदेश में आयुष्मान कार्ड की स्थिति
•राज्य में अब तक 4.82 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
•हर कार्ड पर 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य बीमा सुविधा है।
•अब मरीजों को डिजिटल वॉलेट जैसे रियल टाइम अपडेट मिलेंगे।
👉यह सुविधा आने से आयुष्मान भारत योजना और ज्यादा पारदर्शी और भरोसेमंद हो जाएगी।मरीज बिना भटकाव के सीधे अधिकृत अस्पताल में इलाज पा सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments