जबलपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट में फहराया तिरंगा,देशभक्ति के रंग में रंगा माहौल...
जबलपुर – स्वतंत्रता दिवस के 79वें पर्व पर आज जबलपुर कलेक्ट्रेट परिसर देशभक्ति की उमंग से सराबोर हो उठा।कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान की गूंज से वातावरण गूंज उठा। कलेक्टर ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए सभी से देश की एकता,अखंडता और प्रगति के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर मीसा सिंह,कलेक्टर नाथूराम गोड,जिला स्तरीय अधिकारी,विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के बाद कलेक्ट सक्सेना ने अपने शासकीय आवास पर भी ध्वजारोहण किया।जबलपुर के हर कोने में आज तिरंगा लहराता नजर आया और लोग स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर गर्व व उत्साह से भर उठे।
Post a Comment
0 Comments