बरगी बांध से आज खुलेगें 9 गेट:नर्मदा घाटों में 4 फीट तक बढ़ेगा जलस्तर,प्रशासन ने अलर्ट जारी किया
जबलपुर।नर्मदा नदी से जुड़े बरगी बांध का जलस्तर लगातार बढ़ने के बाद प्रशासन ने गेट खोलने का निर्णय लिया है।शनिवार रात 24 अगस्त को बांध का जलस्तर 422.00 मीटर दर्ज किया गया। इस समय बांध की जल उपयोगी क्षमता 3010 MCM (करीब 94.65%) तक पहुँच चुकी है।25 अगस्त को दोपहर 1 बजे खुलेंगे गेट
बांध प्रबंधन के मुताबिक 25 अगस्त दोपहर 1 बजे बरगी बांध के 9 गेट औसतन 0.78 मीटर ऊँचाई तक खोले जाएंगे। इसके जरिए लगभग 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।
नर्मदा घाटों पर बढ़ेगा पानी का स्तर
गेट खुलने के बाद नर्मदा के घाटों पर पानी का स्तर 3 से 4 फीट तक बढ़ने की संभावना है। वहीं, जल आवक के आधार पर आगे गेट से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा कम या ज्यादा की जा सकती है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि नर्मदा नदी के घाटों और तटीय इलाकों से दूरी बनाए रखें। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाटों के पास अनावश्यक भीड़ न लगाएं।
लोगों को अलर्ट रहने की सलाह
जल संसाधन विभाग ने बताया कि बरगी बांध में इस समय 4155 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। वर्षा की स्थिति देखते हुए आगे और गेट खोले जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में नर्मदा नदी किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
Post a Comment
0 Comments