सीएम मोहन यादव ने तोड़ी प्रोटोकॉल की दीवार: सड़क किनारे ठेले से खाया भुट्टा,महिला बोली–"ऐसे नेता पहली बार देखे"
भोपाल।रविवार को राजधानी की सड़कों पर अचानक एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला,जिसने लोगों को चौंका भी दिया और भावुक भी कर दिया।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भदभदा ब्रिज से गुजर रहे थे,तभी सड़क किनारे खड़े एक परिवार ने हाथ हिलाकर उनसे भुट्टा खाने का आग्रह किया।कुछ ही पलों में पूरा काफिला रुक गया और सीएम सीधे ठेले पर पहुंच गए।
सीएम ने मुस्कुराते हुए भुट्टा खरीदा और डिजिटल पेमेंट (UPI) से पैसे चुकाए।खास बात यह रही कि इस दौरान ट्रैफिक को ज़रा भी अवरुद्ध नहीं होने दिया गया,लोगों ने मोबाइल कैमरे निकाल लिए और यह दृश्य सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया।
हिजाब हटाकर फोटो खिंचवाई
इस दौरान वहां मौजूद एक मुस्लिम महिला ने सीएम से फोटो खिंचवाने की इच्छा जताई।महिला ने हिजाब हटाकर मुख्यमंत्री के साथ तस्वीर खिंचवाई,सीएम ने महिला की बच्ची को गोद में उठाकर दुलारा,जिसे देखकर वहां खड़े लोग तालियां बजाने लगे।लोग बोले- "यह सिर्फ दिखावा नहीं,अपनापन है"
स्थानीय लोगों ने कहा कि यह सिर्फ भुट्टा खाने का वाकया नहीं था, बल्कि यह इस बात का सबूत है कि नेता और जनता के बीच की दूरी पाटी जा सकती है। एक महिला ने कहा–"आज तक बड़े नेताओं को सिर्फ टीवी पर देखा था,लेकिन पहली बार किसी मुख्यमंत्री को इतने सहज अंदाज़ में आम इंसानों के बीच देखा।"
Post a Comment
0 Comments