जबलपुर एयरपोर्ट पर संकट के बादल!हाईकोर्ट ने उठाया बड़ा सवाल–“क्यों न बंद कर दिया जाए?”
जबलपुर–मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से बेहद सीमित उड़ानों पर कड़ी नाराजगी जताई है।कोर्ट ने साफ कहा कि“क्यों न इस एयरपोर्ट को बंद कर दिया जाए?”सुनवाई के दौरान विमानन कंपनियों को तीन अहम बिंदुओं पर शपथ पत्र के साथ विस्तृत जवाब देने के आदेश दिए गए हैं।सुनवाई में यह भी सामने आया कि लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होने के बावजूद उड़ानों की संख्या घटकर महज 5 रह गई है।हाईकोर्ट ने एयरलाइंस से पूरा कमर्शियल डाटा पेश करने को कहा,साथ ही एविएशन विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी से भी शपथ पत्र में जवाब मांगा है।
गौरतलब है कि विस्तारीकरण से उम्मीद थी कि जबलपुर को देश के अन्य शहरों से मजबूत हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी, लेकिन उल्टा फ्लाइट ऑपरेशन में कटौती ने यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।इस मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी, जिसमें स्थिति साफ हो सकती है कि जबलपुर एयरपोर्ट का भविष्य क्या होगा।
Post a Comment
0 Comments